Monday, 20 October 2014

अब फोन पर दर्ज कराइए FIR


सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। बालाघाट जिले में दूरदराज तथा पहुंच विहिन इलाकों में निवासरत नागरिकों को शीध्र ही दूरभाष पर पुलिस में शिकायत दर्ज करने की एक अभिनव योजना का आगामी 1 नवंबर से शुभारंभ किया जा रहा है।>
इस योजना के क्रियावयन होने से कोई भी नागरिक जो किसी कारणवश पुलिस थाने तक पहुंचने में असमर्थ रहता है इसी स्थिति में वह दूरभाष पर ही पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है उसके द्वारा की गई शिकायत पर पुलिस द्वारा तत्परता से छानबीन कर शिकायत का समाधान किया जा सकेगा।>
शांतिदूत नामक इस अभिनव योजना के सूत्रधार पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी ने अवगत कराया की उन्होने यह महसूस किया की जिले के दूरस्थ एवं ग्रामीण इलाकों में निवासरत नागरिकों को शिकायत दर्ज करने के लिये यहां वहां भटकना पड़ता है जिसके कारण उनका समय और पैसा दोनो बरबाद होता है और उन्हें अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इतनी कवायद करने के बाद भी उन्हें न्याय नही मिल पाता इन विसंगतियों को दूर करने एवं नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास कायम करने के लिये शांतिदूत योजना जिले में प्रारंभ की जा रही है।>
श्री गौरव तिवारी ने अवगत कराया की इस योजना को अमलीजमा पहनने के उददेश्य से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक दूरभाष नंबर पर 24 घंटे शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी जिसमें जिले से कोई भी व्यक्ति कभी भी किसी भी समय अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है या किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना पुलिस को दे सकता है शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जायेगा।>
उन्होने बताया की शिकायत दर्ज करने के बाद प्राप्त शिकायतों की समीक्षा कर विवेचना प्रारंभ की जायेगी यह उल्लेखनीय है की प्राप्त शिकायतों की विवेचना संबंधित थाना क्षेत्र से बाहर के पुलिस अधिकारी द्वारा शिकायतों का निराकरण कराया जायेगा। सभंवता शांतिदूत नामक इस अभिनव योजना का प्रदेश में बालाघाट जिले से शुभारंभ किया जा रहा है।>

No comments:

Post a Comment